उत्तराखंड

विद्यालयों में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

शिविर

रुद्रप्रयाग। सीआईआई फाउंडेशन के सहयोग से डॉक्टर्स फॉर यू संस्था द्वारा स्वच्छता एवं आपदा न्यूनीकरण परियोजना के तहत जिले के सौ विद्यालयों में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कॉलेज चंद्रापुरी में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 140 बच्चों के नेत्र की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डीएस रावत ने किया। इस मौके पर डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के कॉर्डिनेटर कुंदन कुमार, डॉ रोहित गुप्ता, हाशिम, साहिल, प्रबल सिंह एवं स्कूल के शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

मजदूर का शव बरामद
रुद्रप्रयाग। विगत 15 अप्रैल को नमामि गंगे योजना पर कार्य कर रहा राजस्थान निवासी मजदूर कोमल पानी के तेज बहाव में बह गया था, जिसके बाद पुलिस और आपदा की टीम की ओर से मजदूर की काफी तलाश की गई। चार दिन पूर्व बहे मजदूर का शव बृहस्पतिवार को जवाड़ी बाईपास पर अलकनंदा नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाए। मजदूर की शिनाख्त उसके भाई द्वारा की गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top