उत्तराखंड

चमोली जिले में भालू के हमले की चौथी घटना..

चमोली जिले में भालू के हमले की चौथी घटना..

उत्तराखंड: चमोली जिले के दसौली ब्लॉक के सरतोली गांव में भालू का आतंक लगातार जारी है, देर रात भालू ने गौशाला तोड़कर एक मवेशी को अपना निवाला बनाया है, इससे पूर्व सरतोली गांव में भालू द्वारा तीन घटनाओं में मवेशियों को मारकर भारी नुकसान पहुंचाया गया।

सरतोली के ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से कई बार इस समस्या के समाधान के लिए लिखित और मौखिक रूप में निवेदन किया गया वन विभाग की तरफ से किसी भी तरह का कदम ग्रामीणों की सहायता के लिए नहीं उठाया गया है ग्राम प्रधान विनीता देवी ने बताया कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि उनकी टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं।

 

लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है वही सरतोली गांव के यशवंत सिंह विनोद राणा सत्येंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह महेंद्र सिंह लोगों का कहना है कि प्रशासन को भी इस संबंध में अवगत करवाया गया था लेकिन किसी भी तरह के कार्यवाही ना होने से लगातार भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है और वन विभाग और प्रशासन इंतजार में है अभी तो केवल मवेशियों को हानि हुई है और भालू के आतंक ऐसे ही रहा तो जनहानि भी हो सकती है ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कुछ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए अन्यथा ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा को लेकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top