उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा में चार और तीर्थयात्रियों की मौत..

केदारनाथ यात्रा में चार और तीर्थयात्रियों की मौत..

चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के दौरान हुई यात्रियों की मौत..

रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ यात्रा में चार और तीर्थयात्रियों की मौत हुई है, जिससे आंकड़ा 48 हो चुका है। चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ की यात्रा के दौरान हुई हैं। भले ही स्वास्थ्य विभाग तीर्थयात्रियों का चैकअप करने के बाद धाम भेज रहा है, लेकिन तीर्थयात्री पैदल पड़ाव में अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है और उन्हें अकाल मौत का शिकार होना पड़ रहा है।

बता दें कि छः मई को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गये थे और अब तक यात्रा के दौरान 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। शनिवार को केदारनाथ यात्रा में चार तीर्थयात्रियों की मौत हुई है,

जिनमें रताकोंडा शेखर बाबू उम्र 64 वर्ष निवासी लक्ष्मीनारायण आंध्र प्रदेश, पेमा पाटीदार उम्र 71 वर्ष अंबिका पाथ, अंगज रेव्न्यू एरिया मध्य प्रदेश, प्रेमजी रामजी बाई यादव उम्र 62 वर्ष तेहरसी सीतारामनगर भरतनगर रोड़ भावनगर गुजरात तथा बीरेंद्र सिंह कटारा उम्र 70 वर्ष कनवरबाद मध्य प्रदेश की मृत्यु हुई है। तीर्थयात्रियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बिंदेश शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान अब तक 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। चैकअप करने के बाद तीर्थयात्रियों को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है, लेकिन रास्ते में तीर्थयात्री सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिस कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 2009 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 1423 पुरुष तथा 586 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 42,652 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है। इसके अलावा अब तक 1,111 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top