उत्तराखंड

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा की फीस की जिम्मेदारी..

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की छात्रा की फीस की जिम्मेदारी..

उत्तराखंड: कोरोना से पिता की असमय मौत के बाद गंभीर आर्थिक संकट झेल रही एक छात्रा के सहयोग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे आए हैं। उन्होंने छात्रा की फीस के भुगतान की जिम्मेदारी ली है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा देवाश्री शर्मा के पिता की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। पिता की मृत्यु के पश्चात छात्रा के परिवार पर गंभीर संकट खड़ा हो गया। वित्तीय समस्या को देखते हुए छात्रा की फीस माफी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया।

 

उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर मन बहुत दुखी हुआ। देवाश्री बेटी, आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाओ, आपकी फीस के भुगतान जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्रदेश की समस्त जनता से अपील करता हूं कि आप सभी कोरोना की मार झेल रहे परिवारों की आर्थिक मदद को आगे आएं। जितना संभव हो बन सके, अपने आसपास जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें। उनके दुख की घड़ी में मदद करना समाज और हम सभी की जिम्मेदारी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top