उत्तराखंड

उत्तराखंड वन विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा…

उत्तराखंड वन विभाग में खुलेगा नौकरियों का पिटारा…

उत्तराखंड : अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। वनरक्षकों की कमी से जूझ रहे वन विभाग में उपनल के जरिये 500 वनरक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक और उपनल प्रबंध निदेशक के बीच वार्ता हो चुकी है। भारतीय वन सेवा संघ की वार्षिक बैठक में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि जल्द 500 उपनलकर्मियों को बतौर वन रक्षक तैनात किया जाएगा। इस संबंध में उनकी उपनल के प्रबंध निदेशक से वार्ता भी हो चुकी है। उपनलकर्मी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं, ऐसे में उन्हें एक माह का प्रशिक्षण देकर ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारियों ने कहा कि ऐसे सेवानिवृत्त वनरक्षक जो पूरी तरह स्वस्थ हैं उनकी सेवाएं भी ली जा सकती हैं।

गौरतलब है कि वन विभाग में 1200 वन रक्षकों की कमी है। वन विभाग ने इनकी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भी कई साल पूर्व प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उसी दौरान हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी। उसके बाद से मामला लटका हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top