उत्तराखंड

लोकगायक गजेंद्र राणा ने बामणी 2 पर उठाया सवाल।..

लोकगायक गजेंद्र राणा ने बामणी 2 पर उठाया सवाल।…

जरूर सुनें बल मेरी बामणी 2 गाना ??

नवल खाली…

उत्तराखंड : मेरी बामणी 2 जोकि नवीन सेमवाल द्वारा लिखा व गाया गया गाना है और गायिका है पूनम सती । इससे पूर्व इनका म्येरी बामणी गाना जोकि काफी विवादों में रहने के बाद भी रिकॉर्डतोड़ श्रोताओं ने सुना ! मैंने जब बामणी 2 गाना सुना तो मुझे लगा कि आजकल जैसे तुकबन्दी वाले गाने चलन में हैं ,क्या पता ये भी कुछ ऐसा ही हो !

पर मेरा भरम तब टूटा जब मैंने ध्यान से ये गाना सुना ! इस गाने में उत्तराखण्ड के सुदूर पहाड़ो में एक बुजुर्ग ब्राह्मण दम्पत्ति का संवाद है ।। जिनके पास दर्जनों गांवों की जजमानी की जिम्मेदारी भी है ।।

साथ ही एक नेपाली युवक का संवाद है —

नेपाली युवक कहता है कि– पूरे उत्तराखण्ड के पहाड़ों का बोझ हम नेपालियों के सिर पर है ।। हम नेपाली ही आज की डेट में पहाड़ियों के सारे काम कर रहे हैं ।।। इस पर बामणी बोलती है — अब तो हम सब उत्तराखण्डी तुम्हारे ही भरोशे हैं ….. तुम लोगो को जो करना है करो …. हम आंख मूंद के बैठे हैं ।।

इस पूरे गाने में उत्तराखण्ड के पलायन व नेपालियों पर निर्भर रहने की परंपरा पर एक कटाक्ष है ।। गाने का अच्छा ताना बाना बुनकर इसे सुंदर व सन्देश परक बनाने में रचियता नवीन सेमवाल ने कोई कसर नही छोड़ी है ।

तो ल्या सूणा——

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top