देश/ विदेश

कोरोना से मौत की सबसे तेज रफ्तार अब भारत में, रोज हो रही औसतन 1100 मौत…

दुनिया में कोरोना से मौत की सबसे तेज रफ्तार अब भारत में, रोज हो रही औसतन 1100 मौत

देश-विदेश : भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 81 हजार 484 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1,095 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में आए नए केस के बाद देश में कुछ मरीजों की संख्या 63 लाख 94 हजार 69 हो गई है! देश में अब तक मरने वालों की संख्या 99 हजार 773 हो गई है! कोरोना के ये आंकड़े इसलिए भी डराते हैं क्योंकि भारत में अ​ब कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौत सबसे ज्यादा हो रही हैं! हर दिन भारत में औसतन 1100 लोगों की जान जा रही है! भारत में ये ग्राफ जितनी तेजी से बढ़ रहा है वहीं अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में आंकड़े गिरते देखे जा रहे हैं! यहां पर औसतन 800 मरीजों की मौत रिकॉर्ड की जा रही है!

coronavirus-news

दुनियाभर में कोरोना के ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो अब तक 3 करोड़ 44 लाख 81 हजार 663 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि दुनियाभर में अब तक 10 लाख 27 हजार 653 मरीजों की मौत हो चुकी है! अमेरिका में अब तक 2 लाख 12 हजार 660 लोगों ने अभी तक कोरेाना महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है! जबकि ब्राजील में 1 लाख 44 हजार 767 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है! भारत में ये आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उसे देखने के बाद लगता है कि कल तक ये आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा!

 

पिछले 24 घंटे में दुनिया में रिकॉर्ड 8,826 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 17 अप्रैल को 8513 लोगों की जान गई थी. ये आंकड़ा अर्जेंटीना में सात गुना अधिक मौत की संख्या बढ़ने की वजह से बढ़ा है. अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा 3352 मौत हुई है. इससे पहले अर्जेंटीना में 22 सितंबर को सबसे ज्यादा 470 मौत देखी गई थी!  24 घंटे में मिले कोरोना के 81484 नए मरीज, अब तक 99 हजार से ज्यादा मौतें

भारत में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा है खराब….

भारत में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की दिखाई पड़ती है! महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर आता है! आंध्र प्रदेश में 7,00,235 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 6751 लोग की मौत हो चुकी है! कर्नाटक में 6 लाख 11 हजार 837 लोगों कोरोना से सक्रमित हो चुके हैं जबकि 6751 मरीजों की मौत हो चुकी है! तमिलनाडु में अब तक 5688 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top