देश/ विदेश

भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई पाकिस्तान में, लेकिन नहीं बच पाई यात्री की जान..

भारतीय विमान की

भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई पाकिस्तान में, लेकिन नहीं बच पाई यात्री की जान..

देश-विदेश : शारजाह से भारत आ रहे भारतीय विमान को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार विमान में सवार एक यात्री की मौत की वजह से यह कदम उठाना पड़ा. मृतक यात्री शारजाह से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे. कराची के जिन्नाह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jinnah International Airport) पर जिस विमान की लैंडिंग हुई है, वो इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) का विमान है.

 

 

विमान में सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने पर पायलट को स्थिति को संभालने के लिए पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट ने विमान के भीतर के हालात की जानकारी पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को दे दी थी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. वहीं, ATC ने इमरजेंसी हालात को देखते हुए पायलट को लैंडिंग की अनुमति दे दी.

 

 

लैंडिंग से पहले ही हुई यात्री की मौत..

खबर के अनुसार, विमान संख्या 6E 1412 की स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजे कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद मिलने वाली प्राथमिक चिकित्सा से पहले ही यात्री की मौत हो चुकी थी. सभी महत्वपूर्ण उपायों को सुनिश्चित करने के बाद विमान ने सुबह 8:36 बजे अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी थी.

 

 

इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था एयर एंबुलेंस..

इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस विमान (Air Ambulance Plane) को टेक्निकल लैंडिंग करनी पड़ी. सूत्रों के अनुसार ये विमान कोलकाता से अजरबैजान (Azerbaijan) जा रहा था. एयर एंबुलेंस विमान ने भारत के कोलकाता (Kolkata) शहर से अजरबैजान की राजधानी बाकू के लिए उड़ान भरी गयी थी. लेकिन उड़ान के दौरान विमान में कुछ तकनीकी खामियां आ गईं. इसके बाद विमान को इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टेक्निकल लैंडिंग करनी पड़ी.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top