उत्तराखंड

उत्कृष्ट कार्य के लिए डाॅ रंगलाल को मिला गौरवशाली शौर्य सम्मान

रुद्रप्रयाग। हेल्पेज इण्डिया के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. रंगलाल यादव को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लकवाग्रस्त रोगियों की सेवाभाव से ईलाज करने के लिए श्री देवभूमि लोक संस्कृति शोभा यात्रा समिति द्वारा केदारनाथ आपदा की पांचवी बरसी पर शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। केदारनाथ में बाबा श्री केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्त्यमुनि द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं शोभा यात्रा के परमाध्यक्ष मोहनसिंह रावत गांववासी ने यह सम्मान दिया।

सेवा मण्डल के सदस्य चन्द्रसिंह नेगी ने बताया कि केदारनाथ त्रासदी में विषम परिस्थितियों के बाबजूद कई लोगों ने आपदा प्रभावितों की बेहतर सेवा की। त्रासदी की पांचवीं बरसी पर श्री देवभूमि लोक संस्कृति शोभा यात्रा समिति द्वारा इन लोगों को शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। हेल्पेज इण्डिया के फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ रंगलाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लकवाग्रस्त रोगियों की सेवा भाव से ऐसा इलाज किया कि कई रोगी आज बिना किसी सहारे के चलने लगे हैं। आज पूरी केदारघाटी में डाॅ. यादव लकवाग्रस्त रोगियों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। उनकी इसी सेवा भाव को समिति ने सराहा और उन्हें शौर्य सम्मान से सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ बगवाड़ी ने की जबकि संचालन धीरेन्द्र रांगड़ ने किया। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, निम के प्रभारी विक्रम सिंह, दिनेश घिल्डियाल, थाना प्रभारी विपिन पाठक, गजेन्द्र कण्डियाल, जैक्सवीन नेशनल कालेज गुप्तकाशी के चेयरमेन लखपत राणा, राजेन्द्र गुसाईं सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं डाॅ. रंगलाल यादव को सम्मान मिलने पर नपं अध्यक्ष अशोक खत्री, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, हरीश गुसाईं, लखपत बत्र्वाल, मुकेश डोभाल, कुलदीप कण्डारी, मातवर राणा, अवतार राणा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top