देश/ विदेश

98 साल के बजुर्ग को DM ने दी 11 हजार की आर्थिक मदद, चाय पिलाकर किया स्वागत..

98 साल के

98 साल के बजुर्ग को DM ने दी 11 हजार की आर्थिक मदद, चाय पिलाकर किया स्वागत..

देश-विदेश : यूपी के रायबरेली के रहने वाले एक बुजुर्ग गरीबी में जीवन बिता रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाना गवारा नहीं है. यही वजह है कि उनके घर में अब तक शौचालय तक नहीं बन (No Toilet At Home) सका. चना बेचकर अपना परिवार चलाने वाले 98 साल के बुजुर्ग विजय पाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों खूब वायरल (Video Viral In Social Media) हुआ था. जैसे ही इस वीडियो पर डीएम वैभव श्रीवास्तव की नजर पड़ी दो वह बुजुर्ग की खुद्दारी के कायल हो गए. उन्होंने 98 साल के बजुर्ग को अपने ऑफिस बुलवाया और उन्हें 11 हजार की आर्थिक मदद (11 Thousand Financial Help) दे दी.

 

 

 

डीएम को जब पता चला कि विजय पाल सिंह के घर में टॉयलेट तक नहीं है तो उन्हें टॉयलेट बनवाने के लिए उन्हें पहली किश्त (First Instalment For Toilet) भी दी. इतना ही नहीं डीएम ने बुजुर्ग का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी (Warm Welcome) के साथ किया. डीएम वैभव श्रीवास्तव मे पहले तो उन्हें गर्मागर्म चाय पिलाई और फिर उन्हें शॉल और छड़ी देकर सम्मानित किया. अपने लिए इतना सम्मान देखकर बुजुर्ग की आंखें भर आईं. डीएम ने जितनी इज्जत के साथ बुजुर्ग विजय पाल को अपने ऑफिस में बुलवाया था उतनी ही इज्जत के साथ उन्हें विदा भी किया. DM ने हरचंदपुर के BDO की गाड़ी से उन्हें उनके घर भिजवाया.

 

 

 

चना बेचकर परिवार का पेट पाल रहे थे बुजुर्ग..

98 साल के बुजुर्ग विजयपाल सिंह रायबरेली जिले के हरचंदपुर के कंडोरा गांव के रहने वाले हैं।. घर की जिम्मेदारी ऊपर होने की वजह से वह इस उम्र में अपने झुके हुए कंधों पर चने के ठेले का बोझ ढोते हैं. सुबह से शाम तक वह गली-गली घूमकर चने बेचते हैं इससे जो भी पैसे वह कमाते है उससे अपना घर चलाते हैं.

 

 

 

बुजुर्ग का कहना है कि उनका एक बेटा है जो दिल्ली में मजदूरी कर अपना पेट पालता है, वह इतना नहीं कमा पाता है कि पूरे परिवार का बोझ उठा सके. उन्होंने कहा कि बेटे के ऊपर तीन बेटियों की शादी की जिम्मेदारी है इसीलिए बेटे का हाथ बंटाने के लिए बुजुर्ग खुद भी काम करते हैं. हाथ की उंगली कटी होने के बाद भी वह लगातार चने का ठेला खींच रहे हैं और हिम्मत नहीं हारते है.

 

 

शौचालय बनवाने के लिए ट्रांसफर की पहली किश्त..

कुछ ही समय पहले बुजुर्ग चना बेचते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो को देखने के बाद विधायक अदिति सिंह ने उनकी मदद की थी उसके बाद उन्होंने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव को इस बारे में जानकारी दे दी. डीएम ने गुरुवार को उन्हें अपने ऑफिस में बुलवाया और उन्हें 11 हजार की आर्थिक मदद दे दी. इसके साथ ही शॉल और छड़ी उन्हें भेंट की. डीएम को जब पता चला कि उनके घर में शौचालय तक नहीं है, तो उन्होंने शौचालय बनावाने के लिए पहली किश्त बुजुर्ग के अकाउंट में ट्रांसफर कर ली. अपने लिए इतना सम्मान देखकर बुजुर्ग ने डीएम और विधायक अदिति सिंह का शुक्रिया अदा किया.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top