उत्तराखंड

डीएम ने किया जोनल और सेक्ट्रर मजिस्ट्रेटों का ब्रीफ….

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष संपंन कराने में जुटा है प्रशासन… 

रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपंन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकास भवन सभागार में जोनल एवं सेक्ट्रर मजिस्टेªटों को ब्रीफिंग की। उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में हर विकासखण्ड को जोन तथा सेक्ट्ररों में विभाजित करके हर सेक्ट्ररवार सेक्ट्रर मजिस्टेªट व जोन के लिये एक जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने सम्बन्धित जोनल एवं सेक्ट्रर में शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपंन कराने में जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªटों का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट उनके अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों व मतदान स्थलों का भ्रमण कर उनके नाम, संख्या, स्थिति, मतदाताओं की संख्या की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। किसी भी अधिकारी व कार्मिक द्वारा किसी के घर में नहीं रुका जाएगा व ध्यान रखें कि सौ मीटर के दायरे में कोई प्रचार सामग्री न हो।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपंन कराने के लिये एक टीम भावना के रूप में सभी को कार्य करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी परेशानी व संशय की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा ले। राज्य निर्वाचन आयोग समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अध्यन कर तदनुसार ही कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपस्थित जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªटों को उनके दायित्वों व निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनाये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारों के द्वारा किये जाने वाले चुनाव प्रचार, उनके द्वारा किये जाने वाली सभायें व जुलूस, मतदान दिवस के दिन उम्मीदवारों से अपेक्षा और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी पावर प्वाइंट के माध्यम से दी गयी। प्रशिक्षण में समस्त अधिकारियों को मतपेटियों को खोलने व सील बन्द करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सरदार सिंह चैहान, जोनल अधिकारी डॉक्टर रमेश सिंह नितवाल, बृजेश तिवारी, एन एस नगन्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश जोशी, सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top