उत्तराखंड

डीएम ने किया जिला योजना मोबाइप ऐप लांच…

डीएम ने किया जिला योजना मोबाइप ऐप लांच…

विभागों की कार्य योजना की गई है अपलोड…

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पुराने विकास भवन में जिला योजना, राज्य सेक्टर, वाह्य सहायतित योजना संबंधित विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास योजनाओं को मोबाइल ऐप से जनमानस तक जानकारी पहुंचाने के लिए जनपद स्तर पर जिला योजना के नाम से मोबाइल ऐप लांच किया। जिलाधिकारी ने कहा जिला योजना रुद्रप्रयाग मोबाइल ऐप में कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं आजीविका से सम्बन्धित विभागों द्वारा कराये गये वर्ष 2017-18 में लाभार्थियों की सूची अपलोड की गयी है।

जिसमें आम जनमानस लाभार्थियों की सूची देख सकते हंै। साथ ही कहा कि मोबाइल ऐप में वर्ष 2017-18 में स्वीकृत सड़कों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि सड़क कब स्वीकृत हुई कितने लागत तथा कितना व्यय अभी तक किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह ऐप विकास कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रत्येक जनमानस को जनपद में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिससे कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी।

इस अवसर पर उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, उप जिलाधिकारी सदर देवानन्द शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चौधरी, अपर जिला चिकित्साधिकारी डाॅ ओपी आर्य सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top