उत्तराखंड

अधिकारी विकास कार्यो के लिए समन्वय स्थापित करें: मनुज

अधिकारी विकास कार्यो के लिए समन्वय स्थापित करें: मनुज

अधिकारी विकास कार्यो के लिए समन्वय स्थापित करें: मनुज

जिला योजना की समीक्षा बैठक, क्षतिग्रस्त योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद मुख्यालय के सभागार कक्ष में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने जिला व राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत किए गए विभागीय कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया। साथ ही सभी विभागों को भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों, सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों आदि की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के अलावा आपदा के कारण क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण हुई सम्पत्तियों का आंकलन कर यथाशीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

उन्होंने समाज कल्याण द्वारा निर्गत पेंशन को त्रैमासिक के स्थान पर प्रतिमाह निर्गत करने, कृषि विभाग को किसानों हेतु वितरित किए जाने वाले गुणवत्तायुक्त छोटे यंत्रों की खरीद स्थानीय स्तर पर ही करने व विभागीय कार्यों का विवरण ई. आंकलन पोर्टल पर दर्ज करवाए जाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की वर्तमान कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में संपादित होने वाले कार्यों को भी बेहतर समन्वय के साथ करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा जिला योजना की समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार जिला व राज्य सेक्टर सहित केंद्र पोषित योजनाओं के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

 

इस अवसर पर सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, अधिशासी अभियंता जल संस्थान व जल निगम संजय सिंह, नवल कुमार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डेय, युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश सिंह नितवाल सहित सिंचाई, समाज कल्याण, उद्यान, मत्स्त्य, दुग्ध विकास, लघु उद्योग, रेशम व पर्यटन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top