उत्तराखंड

युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने दी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति..

युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने दी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति..

रुद्रप्रयाग:  जनपद स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम रुद्राक्ष काॅम्पलेक्स गुलाबराय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विकास खंडों से पहुंची टीमों ने लोकनृत्य, लोक गीत एवं एकल प्रतियोगिता में प्रस्तुति दी। इस दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागी टीमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण किया। कोविड-19 के दृष्टिगत सीमित संख्या के आधार पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकनृत्य एवं लोकगीत में विकासखंड अगस्त्यमुनि की टीम ने पहला, जखोली की टीम ने द्वितीय तथा विकास खंड ऊखीमठ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

विकास खंड अगस्त्यमुनि के जहंगी गाँव से पहुँचे शंकर सिंह नेगी ने बांसुरी वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। पूर्व में इनके द्वारा बांसुरी वादन में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया जा चुका है। युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कहा कि जनपद स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। उन्होंने प्रतिभाग करने वाली टीमों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला युवा कल्याण विभाग को बधाई दी।

 

निर्णायक मंडल में गढ़वाली प्रसिद्ध रंगकर्मी अतुल शाह, रा.इं. काॅ. रुद्रप्रयाग से मनोज थापा और सिंचाई विभाग से अंकित रावत ने सहयोग दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, सभासद सुरेंद्र रावत, दीपक रमल्वाण, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, युवा कल्याण अधिकारी के.एन. गैरोला, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशन रावत ने किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top