उत्तराखंड

कौन बनेगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री? इनका नाम सबसे आगे..

कौन बनेगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री? इनका नाम सबसे आगे..

 

 

 

विधानसभा चुनाव-2022 में एक बार फिर बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला हैं , लेकिन मुख्यमंत्री पद के चेहरे को जनता ने नकार दिया। खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार हुई है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उत्तराखंड की कमान किसे सौंपी जाएगी।

 

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव-2022 में एक बार फिर बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला हैं , लेकिन मुख्यमंत्री पद के चेहरे को जनता ने नकार दिया। खटीमा विधानसभा सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार हुई है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उत्तराखंड की कमान किसे सौंपी जाएगी। इस पर बीजेपी हाईकमान में लगातार मंथन चल रहा है। पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद प्रदेश के सियासी गलियारों में सीएम चेहरे को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं। कहा जा रहा था कि बीजेपी हाईकमान शायद पुष्कर सिंह धामी को एक और मौका देगा, उन्हें किसी और सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है, लेकिन अब जैसी खबरें निकल कर सामने आ रही हैं। उसके अनुसार बीजेपी सीटिंग विधायक में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाएगी।

 

जिन लोगों के नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे हैं। उनमें कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम टॉप पर है। इन दोनों ही नेताओं का केंद्र और संघ के नेताओं संग अच्छा तालमेल है।आपको बता दे कि धन सिंह रावत उत्तराखंड में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। प्रदेश में कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के साथ ही इस बार भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं सतपाल महाराज चौबट्टाखाल क्षेत्र से दोबारा विधायक चुने गए। वो पहले भी कई बार सीएम पद के दावेदारों में शामिल रहे, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से मामला टल गया। इस बार माना जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान की कृपादृष्टि उन पर हो सकती है। प्रदेश का नया सीएम कौन होगा, ये जल्द ही पता चल जाएगा।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top