उत्तराखंड

बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय..

रुद्रप्रयाग जिले के शिव मंदिरों में उमड़ी रही भक्तों की भीड़..

रुद्रप्रयाग:  जिले के शिवालयों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर भोले बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। वहीं कोटेश्वर महादेव के साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत कई स्थानों पर भक्तों ने भोले जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध शिवालय कोटेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। जिसके बाद भक्तों नेे अलकनंदा के तट पर स्नान के बाद कोटेश्वर गुफा मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा बाबा का जलाभिषेक व बेलपत्री चढ़ाकर अपने परिवारजनों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कई भक्तों ने ब्राह्मणों के हाथों वर्षफल के लिए भोले की पूजा भी संपन्न कराई। इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, रुद्रनाथ मंदिर, तुंगेश्वर मंदिर फलासी, पुण्डेश्वर मंदिर समेत कई शिवालयों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया। जिला मुख्यालय समेत तिलवाडा, अगस्त्यमुनि, मयाली, जखोली, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड, चोपड़ा, चोपता समेत कई स्थानों पर भक्तों के जयकारों से शिवालय गूंज उठे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top