उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड तीरथ सरकार के फैसले की सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की तारीफ..

देवस्थानम बोर्ड तीरथ सरकार के फैसले की सुब्रह्मण्यम स्वामी ने की तारीफ..

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड पर तीरथ सरकार के पुनर्विचार के फैसले की सुब्रह्मण्यम स्वामी ने तारीफ की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की है। जिसमे उन्होंने इसे हिंदुओं की बड़ी जीत कहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि देवस्थानम बोर्ड पर प्रदेश सरकार पुनर्विचार करेगी। फिलहाल बोर्ड में शामिल 51 मंदिरों को मुक्त किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कुंभ क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की है।

 

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को भूपतवाला स्थित अखंड परम धाम आश्रम में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों की बैठक बुलाई जाएगी और सरकार उनके अधिकारों को छिनने नहीं देगी। शंकराचार्यों ने प्राचीन काल से जो व्यवस्था की है, उसी व्यवस्था का पालन किया जाएगा। उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और न ही किसी के अधिकारों में कटौती होगी। आपको बता दे कि देवस्थानम बोर्ड का गठन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में हुआ था। बोर्ड में चारों धाम समेत 55 मंदिर शामिल किए गए हैं। हरिद्वार से लेकर प्रदेशभर में हक-हकूकधारियों और तीर्थ पुरोहितों ने इसका विरोध भी किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top