उत्तराखंड

शर्मनाक: उत्तराखंड के सचिवालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज दिनदहाड़े चोरी..

शर्मनाक: उत्तराखंड के सचिवालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज दिनदहाड़े चोरी..

उत्तराखंड: देहरादून सचिवालय से एक ऐसा मामला सामने है जहाँ दिनदिहाडे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की चोरी हो गयी। प्रदेश के सबसे सुरक्षित व गोपनीय माने जाने वाले गृह अनुविभाग से सूचना के अधिकार सम्बन्धी महत्वपूर्ण दस्तावेज रहस्यमयी परिस्थिति में चोरी हो गए हैं। दरअसल अनुभाग अधिकारी पंकज जोशी लंच टाइम में खाना खाने घर गए हुएथे। इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति गृह अनुभाग में आया, और आरटीआई फोल्डर चोरी करके ले गया। जिसमे लगभग आठ से दस आवेदन पत्र थे। गृह अनुभाग अधिकारी ने इस मामले में नगर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा लिया है।

 

इस चोरी के बाद सचिवालय सुरक्षा पर बड़े सवाल उठ रहे हैं । जिस सचिवालय से प्रदेश की सरकार संचालित होती है उसी जगह ऐसी घटना होने से क़ई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं। आपको यहा जानकर हैरानी होगी कि सचिवालय में इसी गृह अनुभाग से पहले भी सितंबर माह में शांतिकुंज से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइल चोरी हो गयी थी। जिसको कि हाईकोर्ट में पेश किया जाना था । इस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top