उत्तराखंड

ग्राम सभा तुलंगा में खुला सीएससी सेंटर.. उपभोक्ताओं के लिए अब राहत

ग्राम सभा तुलंगा में खुला सीएससी सेंटर..

उपभोक्ताओं के लिए इस से मिलेगी काफी राहत

भारत गैस के उपभोक्ताओं के लिए होगी सुविधा उपलब्ध

रुद्रप्रयाग / गुप्तकाशी  : अब कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम सभा तुलंगा और आस पास के ग्रामीण उपभोक्ताओं को घरेलू गैस कनेक्शन व सिलिंडर के लिए गैस एजेंसियों की दौड़ नहीं लगानी होगी। वे घर बैठे ही गैस कनेक्शन और सिलेंडर की सुविधा ले सकते हैं। सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई व्यवस्था के तहत गांव के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर ही गैस कनेक्शन एवं गैस सिलिंडर उपलब्ध कराए जाने की सुविधा लागू की है। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जिससे उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के घर पर ही गैस कनेक्शन एवं सिलिंडर उपलब्ध कराई जा सके, सीएससी सेंटर से गैस के नए केनेक्शन के साथ ही सिलिंडर की डिलीवरी के लिए बुकिंग की जा सकेगी, साथ ही  आपातकालीन स्थिति में उपभोक्ताओं को 24 घंटे गैस सिलिंडर की डिलिवरी किए जाने की सुविधा होगी,

तुलंगा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) सेंटर का शुभारंभ ग्राम प्रधान नवीन रावत द्वारा किया गया, इस मौके पे स्टेट मैनेजर-संदीप कुमार शर्मा
डिस्टिक मैनेजर-सुभाष नेगी, डिस्टिक कॉर्डिनेटर-आशीष रावत, कुँवर सिंह ,धर्मी राणा लोकेन्द्र राणा आशीष राणा और अन्य कहीं ग्रामीण शामिल रहे,

सीएससी सेंटर के संचालक योगेंद्र सिंह राणा जी बताते है की सीएससी के जरिये गैस कनेक्शन व सिलिंडर दिए जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी, और साथ ही उपभोक्ताओं को अपने गांव में भी इसकी सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा सिलिंडर की डिलिवरी भी की जाएगी। इसके लिए सीएससी सेंटरों पर ऑनलाइन बुकिंग जारी है,

ग्राम प्रधान नवीन बनाते है की सरकार द्वारा यह सराहनीय प्रयाश है जिस से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा,यह सुविधा सफल रही तो इससे इस क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। शिक्षित लोग अपना सीएससी सेंटर लेकर कार्य कर सकेंगे। लोगों को सीएससी सेंटरों पर मजदूरी आदि कार्य भी सिलिंडरों की डिलीवरी के चलते मिलेगा। उपभोक्ताओं की संख्या में भी इसके चलते इजाफा होने से ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या कम होगी।

उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छी खबर है। भारत गैस ने शहर और ग्रामीण स्तर पर  सीएससी सेंटरों पर कार्य शुरू कर दिया है। एक एजेंसी की तरह सभी सुविधाएं उपभोक्ताओं को सीएससी सेंटर से मिलेंगी।

स्थानीय ग्रामीण प्रदीप सिंह जी बताते है की सीएससी सेंटर से रसोई गैस की बुकिग आदि कार्य एक सराहनीय कदम है। लोगों को इससे घर बैठे ही सुविधा उपलब्ध होगी। प्रयोग सफल रहा तो यह सरकार के गांव में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना में मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top