स्थानीय खेल

खेल गांव लंमगौण्डी में एक बार फिर क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज…

LCG ग्राउंड पर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ 

शंकर प्रसाद बगवाड़ी पूर्व केदार सभा अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि 

ट्राफी और 51,000 rs प्रथम विजेता पुरस्कार

कुलदीप बगवाड़ी

गुप्तकाशी : विकास खंड उखीमठ के लंमगौण्डी गांव में LCG पे एक बार फिर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केदार सभा अध्यक्ष शंकर प्रसाद बगवाड़ी और बतौर अति विशिष्ट अतिथि डाल्यू की दगड़िया प्रभा देवी सामाजिक कार्यकर्ता , विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख उखीमठ विष्णुकांत शुक्ल ,संरक्षक पुष्पेंद्र प्रसाद शुक्ल उपस्थित थे इन्होंने संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विकास खंड की करीब लगभग 60 + टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मंगवार को खेल गांव लंमगौण्डी में 25 मेमोरियल क्लब की और से टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए शंकर प्रसाद बगवाड़ी ने कहा कि मानव विकास में खेलों का विशेष महत्व है। खेलने से मानव जीवन का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि खेलों को हर संभव मदद दी जाएगी। खेल और खिलाड़ी एक-दूसरे के परिचायक है। मेहतन और सूझबूझ के साथ खेलनेवाली टीम विजयी होती है। उन्होंने नि:शक्तों का हौसला बढ़ाया।  ताकि युवाओं की प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। साथ ही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा आकर्षण केंद्र 

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया जिसमे स्कूली नने मुने बच्चों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया और खूब तालिया बटोरी, कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर लंमगौण्डी , रा.इ. का  लंमगौण्डी , आ. स. महाविद्यालय शोणितपुर लंमगौण्डी के स्कूली बच्चे सम्मिलित रहे..

इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा जुगरान, 25 मेमोरियल क्लब की कार्यकारिणी समिति और सभी सदस्य, महिला मंगल दल लंमगौण्डी और स्थानीय जनता  समेत कई लोग शामिल रहे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top