उत्तराखंड

कोविड – 19 के नियमों का उलंघन करने पर फूंका राज्यमंत्री धन सिंह पुतला…

कोविड - 19 के नियमों का उलंघन करने पर फूंका राज्यमंत्री धन सिंह पुतला

कांग्रेसियों ने जताया विरोध, कहा मंत्री-विधायकों के लिये नियम कानून लागू नहीं…

रुद्रप्रयाग। प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए केदारनाथ का भ्रमण करने से कांग्रेसियों में उबाल आ गया। उन्होंने राज्य मंत्री का पुतला फूंका व मंत्री एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। अगस्त्यमुनि के विजयनगर कस्बें में ब्लाॅक अध्यक्ष हरीश गुसाईं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदेश के सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री ही कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट आने से पूर्व ही वे केदारनाथ भ्रमण पर आ गये। भ्रमण के दौरान ही उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई। इससे तीर्थ पुरोहितों में भी कोरोना फैलने का डर बन गया है।

 

कोरोना की वजह से ही केदारघाटी के तीर्थ पुरोहित एवं जनता यात्रा खुलने का विरोध कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके विरोध को दरकिनार करते हुए चार धाम यात्रा प्रारम्भ कर दी। पहली बार बाबा केदार भक्तों के बजाय बन्दूकों के साये में अपने धाम को गये। जो डर यहां के तीर्थपुरोहित एवं जनता जता रही थी। वो अब सरकार के मंत्री ने ही साबित कर दिया है। उन्होंने केदारस्थली तक कोरोना की धमक पहुंचा दी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री का पुतला फूंका। पुतला दहन में मोहन रोतेला, प्रमोद गुसाईं, अनिल जिरवाण, भारत भूषण कठैत, चन्द्रसिंह नेगी, युवा कांग्रेस के मनोज टम्टा, अंकित राज, त्रिभुवन बुटोला, हरीश कठैत, नगर पंचायत सभासद उमा प्रसाद भट्ट, राजेश नेगी आदि थे। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष विजयपाल जगवाण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डाॅ रावत का पुतला दहन किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण, कांग्रेस जिला महामंत्री शैलेन्द्र भारती, नरेन्द्र रावत, पंकज बुटोला, शूरवीर जगवाण सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top