उत्तराखंड

जनपद ने टीकाकरण का 99 फीसद लक्ष्य किया पूरा..

जनपद ने टीकाकरण का 99 फीसद लक्ष्य किया पूरा..

जनपद ने टीकाकरण का 99 फीसद लक्ष्य किया पूरा..

दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए हेल्पलाइन पर दें सूचना..

चलने फिरने में असमर्थ नागरिक भी दे सकते हैं सूचना..

सूचना पर मोबाइल टीम करेगी घर-घर जाकर टीकाकरण..

रुद्रप्रयाग। कोविड-19 टीकाकरण के तहत जनपद रुद्रप्रयाग ने टीकाकरण का 99 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण से वंचित समस्त जनपदवासियों से निर्धारित टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवाने व दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए हेल्प लाइन 6397394474 पर सूचना देने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि जनपद ने कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज के अंतर्गत 99 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व चलने-फिरने में असमर्थ नागरिक एवं बुजुर्ग नागरिकों के टीकाकरण मोबाइल टीम द्वारा किया जाएगा। बताया कि दिव्यांग व चलने-फिरने में असमर्थ नागरिकों के टीकाकरण के लिए हेल्प लाइन 6397394474 पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है।

 

उन्होंने बताया कि उक्त हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर मोबाइल टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार आज जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, एसएडी तिलवाड़ा, रतूड़ा, घोलतीर, एपीएचसी चोपड़ा, स्वास्थ्य उप केंद्र गणेशनगर, एसएडी बसुकेदार, पठालीधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, एपीएचसी दिगधार, ग्राम पंचायत पौंठी, पंचायत भवन पालाकुराली, ग्राम पंचायत टाट, सब सेंटर मयाली, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, पीएचसी ऊखीमठ, पंचायत भवन त्रियुगीनारायण, एसएडी दैड़ा में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रथम डोज से छूटे समस्त नागरिकों व दूसरी डोज के लाभार्थी नागरिकों से निर्धारित तिथि पर निकटवर्ती टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण करवाने की अपील की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top