उत्तराखंड

अब कोरोना जांच के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा घर पर ही दे सकेंगे सैंपल..

अब कोरोना जांच के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा घर पर ही दे सकेंगे सैंपल..

उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने कोविड जांच सैंपल के लिए तीन निजी लैबों को होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। आपको बता दे कि पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर सवाल भी उठाए जा रहे थे। फाउंडेशन फॉर कम्यूनिटी डेवलपमेंट के संस्थापक का तो साफ कहना था कि टेस्टिंग बढ़ाने के लिए सरकार को कोरोना के सैंपल घरों से लिए जाने की अनुमति देनी चाहिए। अब प्रदेश सरकार ने डॉ.लाल पैथ लैब, एसआरएल लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है। शासन के अनुसार अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। क्यूंकि देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

 

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन..

डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970

एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406

बौंठियाल लैब- 9634884491, 7465892516

उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू..

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवा की शुरुआत कर दी है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकेंगे। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देना है।

 

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी का कहना हैं कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। ऐसे में नॉन कोविड मरीजों को भी टेली मेडिसिन सेवा माध्यम लोगों को घर बैठे निशुल्क परामर्श देने की शुरूआत की गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा के साथ ही प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श दे रहे हैं। सरकार की इस विशेष पहल का मकसद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिये चिकित्सीय परामर्श देना है। वर्चुअल ओपीडी का लाभ व्हाट्सएप वीडियो कॉल एवं टोल फ्री हेल्पलाइन के जरिये लिया जा सकता है।

 

राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 104 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही 9412080622 व्हाट्सएप नंबर के जरिये भी जनता सेवा का लाभ ले सकती हैं। वहीं, www.esanjeevaniopd.in/register के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। वर्चुअल ओपीडी रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top