उत्तराखंड

सीएम ने किया टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ने वाले जानकी सेतु का उद्घाटन..

सीएम ने किया टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ने वाले जानकी सेतु का उद्घाटन..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  जानकी सेतु का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस पुल के खुलने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सहूलियत होगी। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में मुनिकीरेती पूर्णानंद से स्वर्गाश्रम वेद निकेतन के लिए गंगा के ऊपर लगभग 49 करोड़ की लागत से करीब 346 मीटर लंबे जानकीसेतु का निर्माण हुआ है।

घुप अंधेरे में आवागमन करेंगे सैलानी..

करीब 49 करोड़ की लागत से लोनिवि नरेंद्रनगर ने जानकीसेतु का निर्माण किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका उद्घाटन भी कर दिया, लेकिन विभागीय अधिकारियों को पुल के मध्य में लाइटिंग की व्यवस्था करने का ध्यान नहीं आया। ऐसे में ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालु जब स्वर्गाश्रम, परमार्थ निकेतन जाएंगे तो उन्हें पुल के मध्य में अंधेरे में गुजरना होगा। वहीं लोनिवि नरेंद्रनगर के ईई मो. आरिफ खान ने बताया कि पुल की लाइटिंग के लिए बजट ज्यादा आ रहा था, इसलिए लाइट की व्यवस्था नहीं की गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top