उत्तराखंड

नाईट कर्फ्यू को लेकर सीएम रावत का बयान..

नाईट कर्फ्यू को लेकर सीएम रावत का बयान..

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में जिस तरीके से लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। उसमें और भी ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जो ज्यादा संक्रमण वाले राज्य हैं। वह के लोगो को बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रदेश में आने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट जरूर बढ़ रहा है लेकिन सावधानी भी लगातार बरती जाएगी। सीएम रावत ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए और मास्क जरूर लगाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी।

 

आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज जन्मदिन हैं। मुख्यमंत्री आज 57 वर्ष के हो गए हैं। उनका जन्म पौड़ी गढ़वाल के सीरों, पट्टी असवालस्यूं में साल 1964 में हुआ था। उनके जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री बाल वनिता आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने अपने जन्मदिन पर आयोजित यज्ञ में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरण भी किया। आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top