देश/ विदेश

सीएम केजरीवाल ने हर महीने मांगीं 85 लाख डोज..

सीएम केजरीवाल ने हर महीने मांगीं 85 लाख डोज..

देश-विदेश: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने कहा कि आज देश में वैक्सीन की बहुत कमी है। यदि हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक मिलती है, तो हम 3 महीने के भीतर टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के 1.5 करोड़ लोग हैं इसलिए हमें 3 करोड़ खुराक की आवश्यकता है।

 

अभी तक दिल्ली सरकार को केवल 40 लाख खुराक मिली है। हमें 2.6 करोड़ और खुराक चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली सरकार को प्रति माह COVID-19 वैक्सीन की 80-85 लाख खुराक दी जाती है, तो तीन महीने के भीतर हम टीकाकरण पूरा कर सकते हैं। साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले 3 महीने के लिए हमें 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने चाहिए। हम रोज एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं, हमें हर रोज 3 लाख वैक्सीन लगानी होगी। जिसकी कैपेसिटी हम आराम से तीन लाख वैक्सीन की कर सकते हैं।

 

 

50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था भी की हुई है, आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए। दिल्ली में हमारे पास आज बस 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची हुई है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top