उत्तराखंड

द्वारहाट के चितौली में कुदरत का कहर,घाट, रूद्रप्रयाग के बाद अब द्वारहाट में फटा बादल..

द्वारहाट के चितौली में कुदरत का कहर,घाट, रूद्रप्रयाग के बाद अब द्वारहाट में फटा बादल..

उत्तराखंड: द्वारहाट से 10 किलोमीटर दूरी पर चितौली में फटा बादल सबसे बड़ी बात कोई हताहत नहीं जान माल की ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई लेकिन कई योजनाएं जिसमें नहर बिजली के फूलों को आज नुकसान पहुंचा हुआ है कई सिंचाई योजनाएं ध्वस्त हो चुकी हैं जिसमें ककनार सिंचाई योजना चिटेलि सिंचाई योजना आदि ध्वस्त हो गई हैं बता दे क्षेत्र के विधायक भारतीय जनता पार्टी के महेश नेगी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर बादल फटा था और यूं तो विधायक मदद करने को पहुंचे थे लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बनी कि उन्हें बस मदद की दरकार हो गई।

 

क्योंकि उनकी गाड़ी सड़क में धंस गई जिसको निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी उसके बावजूद भी जब गाड़ी नहीं निकली तो ट्रैक्टर आदमी को बुलाकर टोचन करने के लिए बुलाया गया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए क्षेत्र के विधायक लोगों से मिले और जिन लोगों का इसमें नुकसान हुआ है या जिन योजनाओं का नुकसान हुआ है उसको शीघ्रता के साथ सही करने का आश्वासन विधायक के द्वारा दिया गया वही शिव मंदिर की दीवार बह गई नदी के वेग में मंदिर समितिके लोगों द्वारा बचाव का कार्य भी किया जा रहा है जिससे कि मंदिर का सामान को बचाया जा सके। बादल फटने से काफी जगहों पर नुकसान हुआ है कई जगह मकानों में पानी घुस गया है आवासीय मकानों की दीवार गिर गई सबके ध्वस्त हो गई हैं ।एक ओर किरोना की मार दूसरी तरफ ये बादल फटने की त्रासदी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top