उत्तराखंड

ट्रैफिक के नियम तोड़ना महंगा पड़ेगा , नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार तक जुर्माना…

प्रदेश में आज से संशोधित एमवी एक्ट लागू हो जाएगा…

इसके तहत अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी हुई दरों से जुर्माना वसूल किया जाएगा…

देहरादून : आज से संशोधित मोटर यान अधिनियम (एमवी एक्ट) लागू हो जाएगा। इसके तहत अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बढ़ी हुई दरों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। संशोधित एक्ट में नाबालिग द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर नए प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत नाबालिग चालक के साथ ही वाहन स्वामी और अभिभावकों के लिए भी सख्त सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है। एंबुलेंस अथवा आपात कालीन वाहन को साइड ने देने पर 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

हालांकि, राज्य सरकार को विभागीय स्तर पर ही दंड का शुल्क भरने के लिए प्रशमन शुल्क अथवा कंपाउंडिंग की दरें तय करने का अधिकार है। इसकी सूची तैयार कर ली गई है और अब इसे शासन की अनुमति का इंतजार है। शासन द्वारा इसका नोटिफिकेशन होने के बाद इन्हीं तय दरों को विभाग में भुगतान कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छूट सकते हैं।

केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले एमवी एक्ट में संशोधन किया है। इसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस बनाने समेत यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पूर्व में बनाई गए नियमों में संशोधन किया गया और जुर्माने की दरें भी बढ़ाई गई हैं। इस एक्ट में नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने पर खासी सख्ती रखी गई है। संशोधित एक्ट में यह व्यवस्था की गई है कि नाबालिग द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना और तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान किया गया है। जो वाहन नाबालिग इस्तेमाल कर रहा है, उसका रजिस्ट्रेशन एक वर्ष तक के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

साथ ही संबंधित नाबालिग का 25 वर्ष की आयु तक लर्निंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा। इसके अलावा चालक के साथ ही सवारी के हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपये तक जुर्माना रखा गया है। एक्ट में बिना टिकट के यात्रा पर 500 रुपये का जुर्माना रखा गया है। इस बार कंडक्टर के आचरण को भी जुर्माने के दायरे में रखा गया है। कंडक्टर को अपने कर्तव्य का पालन न करने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। यदि कोई तिपहिया वाहन यात्री को लेकर जाने से इन्कार करता है तो जुर्म साबित होने पर उसे 50 रुपये जुर्माना देना होगा। चौपहिया वाहनों के लिए यह जुर्माना अब 500 रुपये किया गया है। वाहनों द्वारा मानकों के विपरीत साइलेंसर का उपयोग करते पर एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।

चालान की अब ये नई दरें लागू

अपराध – पहले (जुर्माना रुपये में) – अब (जुर्माना रुपये में)
खतरनाक तरीके से वाहन चलाने – 1000 – पहली बार 5000 दूसरी व बार-बार अपराध पर 10,000
अत्यधिक गति से चलाना – 400 – 1000-2000 तक
बगैर हेलमेट – – 1,000 रुपये/ 03 माह तक लाइसेंस सस्पेंड
दौड़ और गति का मुकाबला करने – 500 – पहली बार 5000 दूसरी और बार-बार 10,000
जानकारी देने से मना करना – 500 – 2,000
अप्राधिकृत व्यक्ति द्वारा वाहन चलाना – 1000 – 5000
बाधा पहुंचाना – 500 – 2000
यात्रियों को ले जाने से मना करना – 200 – 500
बिना बीमा – 1000 – पहली बार 2000 और दोबारा 4,000
खड़े वाहन पर छेड़छाड़ – 100 – 1,000
दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी – 100 – 1,000/लाइसेंस निलंबित
गाड़ियों की ओवरलोडिंग – 2,000 – 20,000
सुरक्षा बेल्ट न पहनने पर – ——– – 1000
बच्चों द्वारा सुरक्षा बेल्ट न पहनने पर – ——- – 1,000
क्षमता से अधिक सवारी ले जाने – ———– – क्षमता से अधिक प्रत्येक सवारी का 200 रुपये
भारयान से अधिक माल बाहर होने – —– – 20,000 व माल उतारने का चार्ज
बिना अनुमति के वाहन का उपयोग – —– – 10,000
बिना आरसी के वाहन चलाना – 5000 – 5000
सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने- 1000 – 10,000
शराब पीकर वाहन चलाने पर – 2000 – 10,000
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करने- 1000 – 5000

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top