उत्तराखंड

पहाड़ में एक रामलीला ऐसी भी…

भगवान रामचंद्र जी की सेना आई झाड़ू व कूडादान लेकर

 चमोली:ग्राम बिरही में चल रही रामलीला मे राजतिलक के अवसर पर पहुंचे इं. भवान सिंह रावत संयोजक “मेरा गांव- स्वच्छ गांव” ने लोगों को स्वच्छता के प्रति नायाब तरीका से जागरूक किया । भगवान रामचंद्र 14 वर्ष के बनवास खत्म कर अपनी सेना के साथ झाड़ू और कूड़ादान देकर आए, तो उपस्थित जनसमूह ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर गाँव को स्वच्छ किया। इससे पहले इं. भवानसिह रावत ने लोगों से कहा- जिस प्रकार उस समय ऋषि मुनि, आमजन रावण और राक्षसों से अत्यंत त्रस्त थे ठीक उसी प्रकार आज पूरा विश्व प्रदूषण रूपी रावण सही त्रस्त है। इसलिए हम सबको मिलकर इस रावण को स्वच्छता के माध्यम से मारना है। इं. रावत स्वच्छता के प्रति लोगों को इसी प्रकार सरल ढंग से उन्हीं की शैली में लोगों समझाते हैं- जैसे शादियों में “पहले कूड़ादान -फिर कन्यादान” अभियान जिससे प्रभावित होकर आमजन उनकी इस स्वच्छता अभियान से जोड़ रहे है । उनका मानना है हमें गांव वालों के साथ मिलकर उनके हिसाब से स्वच्छता अभियान को चलाना चाहिए न कि गांववालो पर ज्यादा नियम कानून थोपना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोग स्वच्छता अभियान से जुड़े । इं. रावत गाँववालों को घर पर उपलब्ध पूराने सामानो से कूडादान बना कर स्वच्छता रखने की विधि बताते है। स्वच्छता को एक उत्सव बना रहे है। आज उनका यह अभियान निरंतरता के साथ ही अनेक गाँवो मे सफलतापूर्वक चल रहा है। श्रीमती गुड्डी देवी (अध्यक्षा,महिला मंगल दल) ने कहा- हम भी इस मुहिम से जुडकर प्रत्येक माह में अपने गाँव को स्वच्छ बनायेगे।

इस अवसर पर गुड्डी देवी, ज्युढीदेवी,विमला देवी,पुष्कर सिह राणा(ग्राम प्रधान- कागा),नन्दनसिह रावत, लक्ष्मण सिह,विजय, बलवन्त रावत, बीरेंद्र रावत आदि अत्याधिक जनसमूह उपस्थिति रहा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top