उत्तराखंड

उत्तराखंड में साढ़े तीन हजार से ज्यादा गरीबों के आशियाने को केंद्र से मिली मंजूरी..

उत्तराखंड में साढ़े तीन हजार से ज्यादा गरीबों के आशियाने को केंद्र से मिली मंजूरी..

उत्तराखंड: प्रदेश में गरीबों को 16 हजार आशियाने देने की योजना आगे बढ़नी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने 3568 ईडब्ल्यूएस आवासों के निर्माण को लेकर भूमि चयन तक को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है। अब उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद ने इन जमीनों पर आपत्तियां मांगी हैं। आपको बता दे कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 16 हजार इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) आवासों का निर्माण किया जाना है। इसके तहत काशीपुर, सितारगंज और बिगवाड़ा में जमीनों का चयन कर केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था।

 

इस योजना के तहत कोई भू-स्वामी चाहे तो अपनी जमीन पर आवास निर्माण करा सकता है। लिहाजा, तीन जमीनों को केंद्र ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। इनमें कनकपुर-काशीपुर में 2.83 हेक्टेयर जमीन चुनी गई है। बिगवाड़ा रुद्रपुर में 2.62 हेक्टेयर जमीन चुनी गई है। उकरौली सितारगंज में 2.93 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। इन सभी जमीनों पर अपर आवास आयुक्त ने छह सप्ताह के भीतर आपत्तियां मांगी हैं। आपत्तियों की सुनवाई के बाद अंतिम तौर पर जमीनों का चयन कर लिया जाएगा। जिसके बाद आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

कहां कितने बनेंगे आवास..

कनकपुर काशीपुर- 1256

उकरौली-सितारगंज- 1168

बिगवाड़ा-रुद्रपुर- 1144

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top