देश/ विदेश

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल होगा 2 फरवरी को जारी…

CBSE की बोर्ड

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल होगा 2 फरवरी को जारी…

देश-विदेश : केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शेड्यूल का ऐलान 02 फरवरी को करने जा रहे है। इस बात की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ‘निशंक’ ने दी है। कोरोना काल के चलते लंबे समय से छात्रों के पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक बाधित रही है। 31 दिसंबर को इस पर विराम लगाते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि साल 2021 CBSE बोर्ड परीक्षा होगी। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी किया है।

 

बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित होंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पूरी तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल का भरपूर ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने साफ कर दिया था कि यह परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही होंगी।

30 फीसद सिलेबस इस साल हो चुका है कम…

वहीं बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न पर परीक्षा नियंत्रक कह चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाओं का पेपर पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके सैंपल पेपर की भांति ही होगा। सीबीएसई आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब सिलेबस को संशोधित नहीं करेगा। क्योंकि बोर्ड पहले ही 30 फीसद सिलेबस इस वर्ष के लिए कट कर चुका है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी करेगा और परीक्षाएं स्वकेंद्र नहीं होंगी।

 

एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति…

परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों को क्वेश्चन पेपर के 3 सैट भेजे जाएंगे। 10वीं कक्षा के लिए 80 प्लस 20 का फार्मूला लागू रहेगा। जिसमें 80 नंबर थ्योरी व 20 नंबर इंटरनल मूल्यांकन के दिए जाएंगे।

 

स्कूलों को जल्द ही मिलेगा एक नया सॉफ्टवेयर…

स्कूलों को परीक्षाओं का प्रबंधन करने के लिए जल्द ही एक नया सॉफ्टवेयर दिया जाएगा। जिसकी लॉगिन आईडी व पासवर्ड हर स्कूल का अलग-अलग रखा जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना को ही अंतिम माना जाए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top