उत्तराखंड

कार खाई में गिरने से कार चालक की मौत, तीन लोग घायल..

कार खाई में गिरने से कार चालक की मौत, तीन लोग घायल..

उत्तराखंड : चंपावत जिले के पाटी में अमोली गांव से पाटी की ओर आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हाे गई, जबकि उसमें सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। रविवार की सुबह अल्टो कार संख्या-यूपी-16 डीटी, 8037 अमोली गांव से पाटी की ओर आ रही थी। 11:30 बजे करीब कार अनियंत्रित होकर मूलाकोट मटियानी बैंड के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

कार चालक ललित जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी, निवासी बांस बस्वाड़ी की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार मनीष जोशी, पुत्र भुवन चंद्र जोशी, निवासी बांस बस्वाड़ी, आशा देवी पत्नी, मोहन चंद्र, निवासी अमोली व उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची मामूली रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

 

 

हादसे की सूचना मिलते ही पाटी के थानेदार नारायण सिंह, एसआई चंद्र सिंह रावत दलबल के साथ मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य किया। चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने लोहाघाट में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

चंपावत जिले में अक्तूबर में महज 13 दिनों में यह तीसरी सड़क दुर्घटना है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में गाड़ियों की आवाजाही की छूट क्या मिली, सड़क हादसे भी बढ़ने लगे। उत्तराखंड में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top