उत्तराखंड

सरकारी योजनाओं के जरिए अपनी आजीविका संवर्धन करें: प्रदीप

12 ग्राम पंचायतों के 252 युवाओं ने शिविर में कराया पंजीकरण

राइंका सौंराखाल में प्रवासियों के लिए शिविर का आयोजन

रुद्रप्रयाग। प्रवासियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए न्याय पंचायत सौंराखाल की 12 ग्राम पंचायतों के 252 युवाओं ने आजीविका संवर्धन के लिए शिविर में पंजीकरण किया है। गुरुवार को ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में राइंका सौंराखाल में आयोजित शिविर में बोलते हुए कहा कि जो प्रवासी युवा कोविड 19 के कारण घर लौटे हैं, वह ब्लाक व जिला स्तरीय सरकारी योजनाओं के माध्यम से अपनी आजीविका संवर्धन करें।

प्रमुख थपलियाल ने कहा कि न्याय पंचायत के अनुसार आयोजित गोष्ठियों में इच्छुक प्रवासियों के आवेदन जमा कर युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से ब्लाॅक व जनपद स्तर पर संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है।

इससे पूर्व बजीरा में 132, कोट बांगर में 260, कण्डाली में 513, डांगी भरदार में 255, स्यूर बांगर में 329, जवाड़ी भरदार में 193 व पांजणा में 488 प्रवासियों ने आजीविका संवर्धन के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।

इस दौरान कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, लीड बैंक, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास सहित कई विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए संचालन के तौर तरीकों बताये हैं।

शिविर में ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष व प्रधान कफना कपिल राणा, जिपंस भारत भूषण भट्ट, क्षेपंस भ्यूंता व राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला संयोजक अजय पुण्डीर, क्षेपंस सौंदा विजय सिंह, क्षेपंस बांसी राजकुमारी देवी, क्षेपंस ढौण्डा हरीश कुमार, प्रधान चैंण्डा सिरांई कल्याण सिंह, प्रधान पपड़ासू विमल, प्रधान सौंराखाल हेमराज सिंह, प्रधान भ्यूंता मनीष जोशी, प्रधान सतनी रेखा देवी, प्रधान मोसड़ मंगल महर, प्रधान बांसी अंजना देवी सहित न्याय पंचायत के प्रवासी व ग्रामीण मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top