उत्तराखंड

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ड्राइवर की सूझबूझ से एक और बड़ा सड़क हादसा होने से बचा..

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर ड्राइवर की सूझबूझ से एक और बड़ा सड़क हादसा होने से बचा

उत्तराखंड : उत्तराखंड में एक और बड़ा सड़क हादसा होने से बाल बाल बचा! यात्रियों से भरी बस ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी कि अचानक घोड़ापानी के नज़दीक बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर को सामने मिट्टी का ढेर दिखाई दिया और ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को मिट्टी के ढेर की तरफ ले गया जिससे बस वहीं पर पलट गई। इससे एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। घायलों को नरेंद्र नगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है।

घायलों में देहरादून निवासी लीमा थपलियाल (34) पत्नी नरोत्तम थपलियाल, भट्टकंडा, पिपोला (टिहरी गढ़वाल) निवासी कांता भट्ट (55) पत्नी जेआर भट्ट, चंबा (टिहरी गढ़वाल) निवासी ऋषभ बेलवाल (9) पुत्र आनंद बेलवाल, रजनी बेलवाल (33) पत्नी आनंद बेलवाल, जसपुर (टिहरी) निवासी गुरुप्रसाद मणि (47) पत्नी भगवती प्रसाद मणि, ऋषिकेश निवासी हेमवंती (45) पत्नी संजय, और गुमानीवाला (ऋषिकेश) निवासी बिरोजनी (28) पत्नी किशोर थपलियाल है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top