उत्तराखंड

पहाड़ में प्रतिभाओं को तराशने की ज़रूरत : पंवार

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
रुद्रप्रयाग। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित तीसरे मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शैक्षणिक वर्ष 2016-17 की बोर्ड परीक्षाओं में राइका मनसूना, राउलैंक व रांसी के साठ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 101 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला मंगल, युवक मंगल एवं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओद्यौगिक सलाहकार केएस पंवार के प्रतिनिधि डीएस पंवार ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच की सराहनीय पहल के कारण विगत तीन वर्षों से मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मदमहेश्वर घाटी के आम जनमानस को साथ लेकर सम्मान समारोह को भव्य रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं गई, आवश्यकता उसे तराशने की है। इस दिशा में सभी को मिल जुलकर काम करना होगा। नगर पंचायत ऊखीमठ की अध्यक्ष रीता पुष्पवान ने कहा कि छात्रों को अभी से लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिससे वे आगे चलकर सफलता को पा सकें। उन्होंने कहा कि आज के छात्र भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

पूर्व सहायक खण्ड विकास अधिकारी उदय सिंह राणा ने कहा कि जब से मदमहेश्वर घाटी विकास मंच ने नौनिहाल को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है, तब से बोर्ड परीक्षाओं में साठ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही है। क्षेपं प्रमुख संत लाल शाह ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी विकास मंच छात्रों को सम्मानित करने की अनूठी पहल करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विकास मंच के अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि 2015 में 40, 2016 में साठ व 2017 में 101 नौनिहालों ने बोर्ड परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।

इस मौके पर जिपंस संगीता नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख विष्णुकांत शुक्ला, विनोद राणा, शिव सिंह नेगी, धनपाल सिंह नेगी, रघुवीर पुष्पवाण, चन्द्रमणि रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, यशवंत सिंह बिष्ट, नंदन सिंह रावत, धीरेन्द्र थपलियाल, कुंवर सिंह नेगी, दयाल सिंह पंवार, जीतपाल सिंह रावत, षिव सिंह पंवार, सुरेन्द्र राणा, मदन भटट, अवतार सिंह राणा, दिलबर सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट, राजपाल सिंह पंवार, सरिता देवी, राजकुमारी राणा, नरोत्तम सिंह राणा, विनोद बुरियाल सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top