उत्तराखंड

कार्तिक स्वामी पर आधारित भजन सुणा स्वामी का 14 मार्च को लोकार्पण..

कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोगों को किया जायेगा सम्मानित..

रुद्रप्रयाग : गीत गंगा स्टूडियो के बैनर तले व केदारघाटी के ऊखीमठ में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े एलएस नेगी और तल्लानागपुर घिमतोली निवासी रिंकी नेगी की आवाज में भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामी का लोकार्पण 14 मार्च को क्रौंच पर्वत की तलहटी में बसे ग्वांस घिमतोली में किया जायेगा।

 

लोकार्पण समारोह के पावन अवसर पर साहित्य पत्रकारिता, शिक्षा, पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को पंच केदार दर्शन वार्षिक सम्मान, नवांकुर के कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, लोक गायक बिक्रम कप्रवाण की टीम द्वारा भजन संध्या तथा स्थानीय विद्यालयों, महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि भगवान कार्तिक स्वामी की महिमा पर आधारित भजन सुणा स्वामी नाथ को स्वयं एलएस नेगी ने लिखा है और इस भजन को एलएस नेगी तथा रिंकी नेगी ने गाया है। रिकार्डिंग में गीत गंगा स्टूडियो के विजय पंत व ज्योति पंत ने साथ दिया है!

 

 

उन्होंने बताया कि भजन का लोकार्पण समारोह में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी, मंडाण सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल, मदमहेश्वर विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट्, सुधा सेमवाल तल्लानागपुर महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल सहित केदारघाटी, क्यूंजा घाटी, अगस्त्यमुनि, जखोली, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, उत्तरकाशी में साहित्य, पत्रकारिता, पर्यावरण, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो दर्जन लोगों को पंच केदार दर्शन सम्मान से नवाजा जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को रात्रि आठ बजे से नवांकुर के कवियों द्वारा कविता पाठ तथा रात्रि दस बजे से लोक गायक कुलदीप कप्रवाण व साथियों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जायेगी.

 

 

15 मार्च को दोपहर 11 बजे से विभिन्न विद्यालयों, महिला मंगल दलों के सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय लोकार्पण समारोह का समापन होगा। प्रधान बसन्ती नेगी, उपप्रधान प्रेम सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच बीरेंद्र सिंह नेगी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, कार्तिकेय कीर्तन मण्डली अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने दो दिवसीय लोकार्पण समारोह में आम जनता से सहयोग का आहवान किया है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top