उत्तराखंड

एमएसएमई योजना का दिया जा रहा लाभ: सजवाण

उद्योग केन्द्र एमएसएमई में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रुद्रप्रयाग। जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी महत्ता को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 27 जून को एमएसएमई दिवस घोषित किया है।
कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केन्द्र सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

महाप्रबंधक पीएस जगवाण ने बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड एवं हिमाचल राज्य को विशेष औद्योगिक विकास योजना में स्वीकृत किया है, जिसमें निर्माण उद्यमों के साथ-साथ सेवा क्षेत्र के उद्यमों को भी प्रोत्साहन दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नव उद्यमियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि हिमालयी राज्यों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत उद्यमियों द्वारा प्लांट एवं मशीनरी का बीमा करने पर प्रीमियम राशि में पांच साल तक शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। इनके साथ ही प्लांट एवं मशीनरी पर होने वाले निवेश का तीस प्रतिशत वित्तीय अनुदान के रूप में मिलेगा।

इस योजना के अन्तर्गत पर्यटन क्षेत्र में होटल, रिसार्ट, बंजी जपिंग, पावर बोट्स, कायकिंग, सी प्लेन, हाॅट एयर बैलून, स्किल गेम पार्क, पैराग्लाइडिंग, वाटर स्कीइंग, पंचकर्म, आयुष एवं बेलनेस सेंटर, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, कैटरिंग एण्ड फूड क्राफ्ट उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, फैशन डिजाइनिंग के साथ कृषि एवं औद्यानिकी पर आधारित फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने पर योजना का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा डिमरी, एलपी डिमरी, पूरण सिंह नेगी, महेशानंद जोशी, गजेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top