उत्तराखंड

होली की छुट्टियां रद्द कर बर्फ काटने में लगे हैं बीआरओ के जवान..

होली की छुट्टियां रद्द कर बर्फ काटने में लगे हैं बीआरओ के जवान..

उत्तराखंड: जेसीबी मशीन लगाकर 40 फीट बडे ग्लेशियर को साफ कर रहे जवान। एक और जहां देश और दुनिया में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही सीमा सड़क संगठन बल भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर बर्फ हटाने का काम कर रही है बीआरओ की टीम के द्वारा माणा पास तक पहुंचने वाली सड़क पर जमी हुई बर्फ को हटाने का काम कर रही है। सड़क मार्ग पर लगभग 40 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियर टूट कर आए हैं।

 

ऊपर पहाड़ियों से लगातार बर्फ फिसल कर सड़क पर आ रही है तो वहीं सड़क पर बी आर ओ की मशीन और मजदूर बर्फ साफ करने में लगे हुए हैं। बर्फबारी के बाद बर्फ हटाना और सीमा तक सड़क को खोलना बी आर ओ के लिए बड़ी चुनौती रहती है। इसलिए बीआरओ के जवानों ने और अधिकारियों ने होली की छुट्टी में भी बर्फ को साफ करने का प्लान तैयार किया है। लगातार सुबह से लेकर देर शाम तक – 15 तापमान पहुंचने के बाद भी बीआरओ की टीम लगातार मशीनों से बर्फ साफ करने का काम कर रही है।

 

माणा पास में बलवान नाले के पास अभी भी 40 फीट बड़ा ग्लेशियर सड़क पर जमा हुआ है जिसे काट कर सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मार्च 19 के बाद पहाड़ों में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई थी जिसके बाद ऊपरी इलाकों में काफी बर्फबारी होने के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई थी भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले सभी सड़क मार्गों में अभी बर्फ जमी हुई है जिससे खोलने का प्रयास किया जा रहा है । वही बर्फबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के नजारे भी मनमोहक दिखाई दे रहे हैं चारों तरफ बर्फ ही बर्फ जमी हुई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top