उत्तराखंड

कोरोना संक्रमण को लेकर आयुष किट वाहन को किया रवाना..

आयुष रथ के माध्यम से किया जायेगा घरेलू उपचार को लेकर प्रचार-प्रसार..

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी ने आयुष रक्षा किट वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। आयुष रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए आयुष किट का वितरण व घरेलू उपचार के बारे में प्रचार-प्रसार आयुष रथ के माध्यम से किया जाएगा। आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग द्वारा सभी विकासखंडों के लिए जिला कार्यालय परिसर से आयुष रथ को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि काढ़ा सहित अन्य दवाइयां कितनी मात्रा में ली जानी हैं, ताकि आयुष किट प्रतीकात्मक बीमारियों को रोकने व संक्रमण को फैलने अथवा बढ़ने से रोकने में सहायक हो सके। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ स्वदेश रावत ने बताया कि रवाना रथ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा दिया गया है, जो समस्त फ्रंट लाइन वर्कर, पेसेंट व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जाएगा।

 

ताकि कोविड मरीजों का इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा होमोपैथिक विभाग द्वारा दवाइयों का किट उपलब्ध कराया गया है। वहीं डाॅ अशोक तिवारी ने बताया कि यह औषधि सर्वप्रथम डीसीसीसी में भर्ती माइल्ड रोगियों, हेल्थ वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को वितरित की जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डाॅ. फरोज खान, डाॅ शिव शांतेश, फार्मासिस्ट एस.एस.राणा, नवल किशोर सहित अन्य मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top