उत्तराखंड

15 लाख की कीड़ा-जड़ी के साथ चार लोग गिरफ़्तार

चमोली। कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने एक किलोग्राम कीड़ा जड़ी (यारसा गम्भू) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। कीड़ा जड़ी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

आज प्रात: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ के नेतृत्व में जोशीमठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फायर स्टेशन जोशीमठ के गेट के पास चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार से चार आरोपियों हेमंत सिंह दानू पुत्र पूरण सिंह दानू निवासी इन्द्रानगर , बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं, नैनीताल, कैलाश सिंह पुत्र बाला सिंह नि0 ग्राम तकाना थाना पिथौरागढ़ जिला पिथौरागढ़, टेक सिंह दानू पुत्र उमराव सिंह नि0 ग्राम भोरबलड़ा थाना कपकोट जिला पिथौरागढ़ हाल ग्राम सिरखुल्ला देवाल, जनपद चमोली और जसपाल सिंह दानू पुत्र बलवन्त सिंह दानू नि0 ग्राम भोरबलड़ा थाना कपकोट जिला पिथौरागढ़ हाल बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं नैनीताल को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक किलोग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्भू) बरामद हुई।आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं स्विफ्ट कार को सीज़ किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत दो माह में जनपद पुलिस द्वारा 5 किलो 991 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top