उत्तराखंड

केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू…

केदारनाथ धाम में जोरशोर से चल रही अन्नकूट मेले की तैयारी

अन्नकूट मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है

अन्न के लेप से होगा शिवलिंग का श्रंगार

केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से एक दिन पहले रात्रि में अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा।

कुलदीप बगवाडी

केदारनाथ: बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में हर साल से आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन केदारनाथ में स्वयंभू शिवलिंग पर लगाए गए पके हुए नए अन्न के लेप का श्रृंगार दर्शन करने की परंपरा है।

जिस में सभी शिव भक्तों में पूरी रात शिवलिंग के दर्शन करेंगे,  वहीं विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत ऊखीमठ शिव मंदिर में भी पौराणिक परंपराओं के अनुसार भतूज मेले धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस बार महोत्सव बुधवार रात नौ बजे से शुरू होकर गुरुवार सुबह चार बजे तक चलेगा। इसके अलावा गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर समेत कई अन्य स्थानों पर भी अन्नकूट महोत्सव की परंपरा का निर्वहन किया जाएगा। हर साल रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव (भतूज) धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

इस बार यह तिथि 14 अगस्त को पड़ रही है। महोत्सव में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केदार लिंग भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात अनाज (झंगोरा, चावल, कौंणी आदि) का लेप लगाकर स्वयंभू लिंग का श्रृंगार किया जाएगा।श्रृंगार में केदारनाथ मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज के लोग मौजूत रहेंगे. श्रद्धालु सुबह चार बजे तक बाबा के इस अलौकिक रूप का दर्शन कर सकेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top