सोशल

अलविदा दोस्त – मिलिंद

गुप्तकाशी के युवक की सड़क हादसे में मौत

आप हमेशा हमारी यादों में रहोगे दोस्त

अभी भी यकीन नहीं हो रहा भाई की अब मुलाकात मुमकिन नहीं, मिलिन भाई आपको श्रद्धांजलि, आप केदारघाटी में सदा याद रहोगे…

दोस्त तु गया है हमें छोड़कर
मन उदास हैं यह जानकर

जानता हूँ कि जीवन एक मेला है
भाग्य ने यह खेल खेला है

मिलन का सुख दिवस बीत गया
तू अब यादों यादों में रह गया

अकस्मात् यह सब कैसे हो गया
भाई तू हमे छोड़कर कैसे चला गया

बेखबर थे हम दोस्त इस बात से
यु अलविदा कहेगा तू हमसे

आंखों में अश्क लाती है सोचकर
मेरा यार चला गया यु हमे छोड़कर

याद आ रहे हैं वो बीते पल
जो वक्त बिताते थे हम साथ हरदम

कुछ तेरी हसरतें,
कुछ तेरे ख़्वाब
दोस्त जाने कहा गया तू
जाने क्यों नहीं है अब तू साथ

‘अलविदा दोस्त’ ।

ये तो सच है जो जन्म लेगा एक दिन चला जायेगा लेकिन 29 साल की उम्र में दीन दुनिया का छोड़कर चले जाना असहनीय पीड़ा है। क्या बीत रही होगी उन माता पिता पर जिन्होंने बेटे को पाल पोसके के बड़ा किया। बहुत सपने देंखे होंगे उन्होंने अपने बेटे मिलिंद के लिए। ये घटना गुप्तकाशी नाग के युवक मिलिंद की है जिसकी देहरादून में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। मिलिंद की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। परिजन बिलख रहे हैं।

बता दे मिलिन केदारघाटी का एक उभरता हुआ युवा था जो गायिकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा था,साथ ही मिलिन केदारघाटी के सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर के हिंसा लेता था, इस युवा पर कुछ नया करने की प्रबल इच्छाशक्ति दिखती थी, कुछ करने का जूनून सायद ऐसा पहले कभी किसी पे देखा हो, बस मौके की तलाश में था , मिलिन सदैव अपने कार्यो से लोगों को बहुत प्रवाहित करता था

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलिंद का प्रेमनगर सेलाकुई रोड पर शनिवार को एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उन्हें एम्स हॉस्पिटल के ICU में रखा गया था। डॉक्टरों के लाख कोशिस करने के बावजूद भी मिलिंद इस दुनिया छोड़कर चले गए। मिलिंद देहरादून में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मिलिंद मूलरूप से नाग गाँव गुप्तकाशी के निवासी थे। ऐसा युवा जिसके भीतर अपनी केदार घाटी के लिए कुछ नया करने का जुनून था उसका असामयिक हम सभी को हमेशा के लिए अलविदा कर जाना यह सारी केदार घाटी के लिए बेहदः दुखद और भावुक क्षण है

बाबा केदार से प्रार्थना करते है कि वे तु पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर शान्ति प्रदान करें। और मिलिंद के परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे।

श्रद्धांजलि मिलिंद 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top