उत्तराखंड

क्वारन्टीन नियमों का पालन न करने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी वंदना

रुद्रप्रयाग। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों से अपील की गई है कि अपने स्वयं व समाज के हित में हायब्रिड व होम क्वारन्टीन में 14 दिनों का सुरक्षित क्वारन्टीन समय पूर्ण करें और क्वारेंटाइन नियमों का पालन करें।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हाइब्रिड क्वारन्टीन में निगरानी समिति की ओर से देख रेख की जा रही है। किसी भी व्यक्ति ने समिति को अनावश्यक परेशान करने और नियमों का पालन न करने वाले के विरूद्ध पुलिस द्वारा वाद दायर कर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान समय में संपूर्ण देश कोरोना वायरस महामारी से ग्रसित है। जनपद में वापस आने वाले लोगों के संबंध में प्रत्येक जनपद स्तर पर ऐसे लोगों को 14 दिनों के लिए संस्थागत अथवा होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। कतिपय लोगों को संबंधित ग्राम सभा में सार्वजनिक भवनों पर क्वारेंटाइन किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में समिति पुलिस को ऐसे व्यक्तियों की सूचना दें, जो नियमों की अनदेखी कर रहे है। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में जनपद के सभी थाना, चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्वारेंटाइन नियमों का पालन न किए जाने संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित थाना प्रभारी अथवा पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शिकायत का त्वरित निस्तारण करें। ऐसे व्यक्तियों को पुलिस द्वारा संबंधित क्वारन्टीन सेंटर से लाकर अन्यत्र क्वारन्टीन किया जाएगा व कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए सभी व्यक्ति सचेत रहे व नियमांे का पालन करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top