उत्तराखंड

एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी…

एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी… 

रुद्रप्रयाग। गत वर्ष सितम्बर माह में हुई चोरी के नामजद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कैंटीन संचालक रुद्रप्रयाग कुन्दन सिंह ने गत छः सितम्बर को राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रुद्रप्रयाग में बीरबल सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी ग्राम पोगठा, तहसील पोखरी, जिला चमोली के विरूद्ध लिखित तहरीर दी थी कि उसके बेलनी स्थित कमरे से एक सैमसंग मोबाइल, पर्स व उसमें रखे रूपये तीन हजार, पैन कार्ड, एटीएम व अन्य जरूरी कागजात चुराए थे।

शिकायत के आधार पर संबंधित के खिलाफ धारा 380, 411 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गत् नवम्बर माह में यह मामला राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तान्तरित हुआ, जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए आरोपी की तलाश के लिए सम्भावित स्थलों पर दबिश दी गई। आरोपी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर इत्यादि बदलकर स्वयं को छिपाने का प्रयास किया।

जिस कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। गत् 17 जुलाई को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त वर्तमान में प्रचलित लाॅकडाउन के चलते अपने घर आया हुआ है। इस सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित विवेचक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रात्रि को आरोपी के गांव पहुंचकर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया।

आवश्यक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बीरबल सिंह बताया। उसके कब्जे से चोरी किया गया सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस टीम में विवेचक उप निरीक्षक मंसूर अली, उपनिरीक्षक विजय प्रताप राही, कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top