देश/ विदेश

सीधी बस हादसा में 51 लोगों की मौत, 4 लोग लापता, 10 किलोमीटर दूर मिले लोगों शव..

सीधी बस हादसा

सीधी बस हादसा में 51 लोगों की मौत, 4 लोग लापता, 10 किलोमीटर दूर मिले लोगों शव..

देश-विदेश : मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिरी। बस में 62 लोग थे। जिनमें से 51 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। 4 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर तक शव मिले।

 

 

पोस्टमॉर्टम के लिए कम पड़े डॉक्टर..

एक के बाद एक 51 शव मिलने से पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुर नैकिन में डॉक्टर भी कम पड़ गए। जिसके बाद जिले के अलग-अलग हिस्सों से डॉक्टरों को बुलाया गया। तब जाकर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। दूसरी ओर अभी 4 लोग मिसिंग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी के बहाव के चलते कुछ शव बह गए हैं।

 

रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही एक महिला, एक लड़की और उसके भाई ने सात लोगों को बचा लिया था। इसी बीच बस का ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

पीएम मोदी नास्कॉम टेक्नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित..

सीधी बस हादसे में 51 लोगों की हुई मौत, पीएम मोदी एनटीएलएफ को करेंगे संबोधित,

रेत निकालते समय खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत

राकेश टिकैत बोले- इंसान ही नहीं कुत्ते-बंदर भी भूखे मरेंगे

तंबू उखाड़े, बंकर तोड़े, अब फिंगर-4 से हट रही चीनी सेना

पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर संकट के बीच एलजी किरण बेदी को अचानक पद से हटाया गया

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top