उत्तराखंड

नैनीताल में बोलेरो वाहन 200 फिट गहरी खाई में गिरा, 10 लोग घायल

नैनीताल में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के कैंची के मध्य एक बोलेरो वाहन 200 फिट गहरी खाई में गिरा गया।

नैनीताल : ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य किया। बोलेरो संख्या यूके 06 टीए 3316 में सवार सभी 10 लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा खाई से निकालकर भवाली के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।

हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रही बोलेरो के कैंची के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर 200 गहरी खाई में जा गिरा। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला।

10 लोग हुए हादसे में घायल

कमरुल हसन पुत्र अब्दुल शाहिद निवासी बारादरी बरेली उम्र 45, गोकुलानन्द पुत्र प्रयाग दत्त निवासी कपकोट उम्र 54, दिनेश तिवारी पुत्र चन्द्रदत्त निवासी नवाबी रोड हल्हानी उम्र 47, दीपक कुमार पुत्र नारायण प्रसाद निवासी रीमा बागेश्वर उम्र 26, शंकर प्रसाद पुत्र प्रताप राम निवासी रीमा बागेश्वर उम्र 35, नवीन चन्द पाण्डे पुत्र देबी दत्त नि० रविन्दर नगर बिन्दुखता उम्र 42,आसिम उर रहमान पुत्र लकुर रहमान नि० नहटौर बिजनौर उम्र 41, सूरज रावत पुत्र राजेन्द्र रावत नि० गरुड़ बागेश्वर उम्र 24 बीएफएफ जवान, सोमेश कुमार अवस्थी पुत्र सुशील कुमार निवासी राजाजीपुरम लखनऊ उम्र 31, वाहन चालक समीर पुत्र रफीक निवासी आजाद नगर हल्द्वानी उम्र 24 ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top