खेल

हॉकी वर्ल्ड लीग में भारत ने पाक को हराया, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल हारे

लंदन.

रविवार को हॉकी और क्रिकेट के दो अलग-अलग मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। इनमें से हॉकी में जहां टीम इंडिया को जीत मिली, वहीं क्रिकेट में पाकिस्तान ने बाजी मार ली। एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 7-1 से हरा दिया। जबकि क्रिकेट में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली। फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए, जवाब में भारत 30.3 ओवर में 158 रन पर ही बना सका। ऐसी रही भारत की इनिंग…

– टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो नहीं रूका।
– एक वक्त पर भारत के 6 विकेट 72 रन पर गिर चुके थे और टीम बेहद शर्मनाक हार की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन सातवें विकेट के लिए पंड्या और जडेजा के बीच 57 बॉल पर हुई 80 रन की पार्टनरशिप ने टीम की हालत को थोड़ा संभाल लिया। इस दौरान हार्दिक पंड्या जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि भारत टारगेट के करीब पहुंच जाएगा। लेकिन यहां पर रवींद्र जडेजा ने पंड्या को रन आउट कराकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
– भारत की ओर से केवल चार बैट्समैन (शिखर धवन, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा) ही डबल डिजिट में रन बना सके। बाकी के 7 बैट्समैन मिलकर केवल 21 रन ही जोड़ सके।
पंड्या ने लगाई जोरदार फिफ्टी
– मैच में भारत की ओर से लगातार गिरते विकेटों के बीच हार्दिक पंड्या ने शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने केवल 32 बॉल पर अपने 50 रन पूरे कर लिए।
– पंड्या ने 23वें ओवर में शादाब खान की बॉल पर लगातार 3 सिक्स लगाते हुए फिफ्टी पूरी की थी। इस ओवर में एक चौका और तीन सिक्स समेत कुल 23 रन बने।
– काफी तेज बैटिंग कर रहे पंड्या केवल 43 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 सिक्स भी लगाए।
– हार्दिक के वनडे करियर की ये दूसरी हाफ सेन्चुरी रही। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।
ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स
– टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (0) आउट हो गए। उन्हें मो. आमिर ने उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त तक भारत का खाता भी नहीं खुला था।
– दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया, जब 2.4 ओवर में आमिर की बॉल पर विराट कोहली (5) को शादाब खान ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर केवल 6 रन था।
– विराट उन्हें मिले जीवनदान का फायदा भी नहीं उठा सके। आउट होने से एक बॉल पहले ही आमिर की बॉल पर स्लिप में अजहर अली ने उनका कैच छोड़ दिया था। लेकिन अगली ही बॉल पर वे शादाब को कैच देकर आउट हो गए।
– शिखर धवन (21) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। 8.6 ओवर में आमिर की बॉल पर सरफराज अहमद ने शिखर को कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 33 रन था।
– इसके बाद 4 बॉल के अंदर युवराज और धोनी आउट हो गए। चौथा विकेट युवराज सिंह (22) का रहा। 12.6 ओवर में शादाब खान ने उन्हें lbw कर दिया।
– अगले ही ओवर की तीसरी बॉल पर एमएस धोनी (4) भी आउट हो गए। हसन अली की बॉल पर इमाद वसीम ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 54 रन था।
– छठा विकेट केदार जाधव (9) का रहा। 16.6 ओवर में उन्हें शादाब खान की बॉल पर सरफराज अहमद ने कैच कर लिया।
– बेहतरीन बैटिंग कर रहे हार्दिक पंड्या (76) के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा। उन्हें 26.3 ओवर में रवींद्र जडेजा ने रनआउट करा दिया।
– पंड्या को आउट कराने के बाद अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा (15) भी पवेलियन लौट गए। 27.3 ओवर में जुनैद खान की बॉल पर बाबर आजम ने उन्हें कैच कर लिया।
– नौवां विकेट आर. अश्विन (1) का रहा। 28.1 ओवर में हसन अली की बॉल पर सरफराज ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 156 रन था।
– आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह का रहा। जो 30.3 ओवर में हसन अली की बॉल पर सरफराज को कैच देकर आउट हो गए।
– पाकिस्तान की ओर से मो. आमिर ने 3/16 विकेट, हसन अली ने 3/19 विकेट, शादाब खान ने 2/60 विकेट और जुनैद खान ने 1/20 विकेट लिया।
भारत का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा lbw बो. मो. आमिर 0 3 0 0
शिखर धवन कै. सरफराज बो. मो. आमिर 21 22 4 0
विराट कोहली कै. शादाब खान बो. मो. आमिर 5 9 0 0
युवराज सिंह lbw बो. शादाब खान 22 31 4 0
एमएस धोनी कै. इमाद वसीम बो. हसन अली 4 16 0 0
केदार जाधव कै. सरफराज अहमद बो. शादाब खान 9 13 2 0
हार्दिक पंड्या रन आउट (हसन अली/मो. हफीज) 76 43 4 6
रवींद्र जडेजा कै. बाबर आजम बो. जुनैद खान 15 26 0 0
आर. अश्विन कै. सरफराज बो. हसन अली 1 3 0 0
भुवनेश्वर कुमार नॉट आउट 1 8 0 0
जसप्रीत बुमराह कै. सरफराज अहमद बो. हसन अली 1 9 0 0
ऐसी रही थी पाकिस्तान की इनिंग
– मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए। जिसमें फखर जमान ने 114, अजहर अली ने 59 और मो. हफीज ने 57* रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छी बॉलिंग करते हुए 1/44 विकेट लिया।
ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अजहर अली और फखर जमान ने शानदार ओपनिंग दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 138 बॉल पर 128 रन जोड़े।
– पाकिस्तान को पहला झटका 22.6 ओवर में लगा, जब अजहर अली (59) एक रिस्की रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए।
– फखर जमान आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन रहे। 33.1 ओवर में 200 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या ने जमान (114) को आउट करके दूसरा विकेट गिराया। उनका कैच जडेजा ने लिया।
– तीसरा विकेट शोएब मलिक (12) के रूप में गिरा। 39.4 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर उन्हें केदार जाधव ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 247 रन था।
– चौथा विकेट बाबर आजम का रहा। 42.3 ओवर में केदार जाधव की बॉल पर युवराज सिंह ने उन्हें कैच कर लिया। वे 52 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए।
– मो. हफीज (57*) इमाद वसीम (25*) नॉट आउट रहे। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 71* रन जोड़े।
– भारत की ओर से भुवनेश्वर सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। उन्होंने 1/44 (10 ओवर) विकेट लिया। हार्दिक पंड्या ने 1/53 (10 ओवर) और केदार जाधव ने भी 1/27 (3 ओवर) विकेट लिया।
– बुमराह सबसे महंगे साबित हुए। वे 9 ओवर में 68 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले सके। अश्विन ने 10 ओवर में 70 रन दिए। उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला।
फखर ने लगाई सेन्चुरी
– फखर जमान ने मैच में जबरदस्त बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। वे 106 बॉल पर 114 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 12 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
– ये उनके वनडे करियर की पहली सेन्चुरी रही, जिसे उन्होंने चौथा मैच खेलने के दौरान लगाई। इससे पहले वे वनडे में दो फिफ्टी लगा चुके थे।
– मैच में उन्होंने अपने 100 रन 92 बॉल पर पूरे किए थे। वहीं फिफ्टी पूरी करने के लिए 60 बॉल खेली थीं।
– पहले विकेट के लिए उन्होंने अजहर अली के साथ 128 रन और दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रन जोड़े।
हफीज ने की फास्ट बैटिंग
– मैच में मो. हफीज ने अपने वनडे करियर की 32वीं और भारत के खिलाफ तीसरी फिफ्टी लगाई।
– उन्होंने अपने 50 रन केवल 34 बॉल पर पूरे किए। वे 37 बॉल पर 57 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
– पांचवें विकेट के लिए उन्होंने इमाद वसीम के साथ मिलकर 45 बॉल पर 71* रन जोड़े।
फिफ्टी लगाकर आउट हुए अजहर अली
– मैच में पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 71 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
– उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए थे। अली के वनडे करियर की ये 12वीं और भारत के खिलाफ दूसरी फिफ्टी रही।
पाकिस्तान का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
अजहर अली रन आउट (बुमराह/धोनी) 59 71 6 1
फखर जमान कै. जडेजा बो. पंड्या 114 106 12 3
बाबर आजम कै. युवराज बो. जाधव 46 52 4 0
शोएब मलिक कै. जाधव बो. भुवनेश्वर 12 16 0 1

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top